कान फिल्म फेस्टिवल: ऐश्वर्या राय ने दूसरे दिन ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा, बेटी का हाथ थामे आईं नजर
कान फिल्म फेस्टिवल में बुधवार को ऐश्वर्या राय बच्चन देसी अंदाज में नजर आईं। वहीं, आज यानी गुरुवार को ऐश्वर्या राय ब्लैक गाउन में नजर आईं। दूसरे दिन भी ऐश्वर्या ने अपने लुक्स से खूब तारीफें लूटीं।

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के लुक का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। बुधवार को ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट में साड़ी पहने नजर आई थीं। फैंस को ऐश्वर्या का ये देसी अंदाज खूब पसंद आया था। वहीं, आज दूसरे दिन ऐश्वर्या राय एक ब्लैक कलर के गाउन में नजर आईं। ऐश्वर्या राय बच्चन के इस लुक की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
ब्लैक गाउन में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐश्वर्या राय की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। VOGUE India ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर ऐश्वर्या राय का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा बनाया ब्लैक गाउन पहना हुआ है। गाउन के साथ ऐश्वर्या राय ने व्हाइट ओवर साइजड श्रग पहने नजर आ रही हैं।
ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं बेटी आराध्या
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। आराध्या ब्लैक जेगिंग्स और टॉप के साथ लॉन्ग कोट में नजर आईं। आराध्या ने अपने लुक को ब्लैक बूट्स के साथ कम्पलीट किया है। ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे चलती नजर आ रही हैं।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
ऐश्वर्या राय बच्चन के दूसरे दिन के लुक भी सोशल मीडिया यूजर्स ने पसंद किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मदर इज बैक (मां वापस आ गई है)। एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे मां-बेटी का ये बॉन्ड बहुत पसंद है। बहुत से यूजर्स ने ऐश्वर्या राय को स्टनिंग, गॉर्जियस और खूबसूरत जैसे शब्द कहकर बुलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।