भोपा में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Muzaffar-nagar News - भोपा में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी वर्गों के लोग देशभक्ति के जज़्बे के साथ शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ शीतला माता मंदिर से हुआ, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने...

भोपा मे भाजपाइयों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों ने देश भक्ति के जज़्बे के साथ भाग लिया। भोपा मे आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ बस स्टेण्ड स्थित शीतला माता मंदिर से हुआ, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि पूरा देश सैनिको के पराक्रम पर गौरवान्वित है। मंडल अध्यक्ष संजय कोरी,राम कुमार शर्मा सतनाम बंजारा, विजय प्रजापति ने कहा कि हमारी सेना शौर्य, साहस, संयम का प्रतीक है। यात्रा मुज़फ्फरनगर मोरना मार्ग पर होते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के केम्प कार्यालय पहुंची जहां स्वागत के उपरांत यात्रा का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित बंजारा,बृजवीर सिंह, प्रधान तरुण धीमान,मनोज कुमार,इरम जैदी,अनुज गोयल, सचिन कटारिया, प्रदीप निर्वाल,आशीष निर्वाल प्रीतम चौहान, भीषमदास, संदीप तिस्सा, अमित कश्यप, नरदेव, वीरेन्द्र, रवि आर्य आदि उपस्थित रहे ।
वहीं मोरना में शुकतीर्थ मंडल अध्यक्ष अरुण पाल के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाली गयी, तिरंगा यात्रा चौधरी चरण सिंह चौक से चलकर शुकतीर्थ मार्ग से होती हुई मंडल अध्यक्ष कार्यालय पर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।