बिजली के तार सही करवाने को लेकर किया हमला
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद । बिजली के तार सही करवाने को लेकर लाठी डंडे व धारदार

मोहम्मदाबाद । बिजली के तार सही करवाने को लेकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर िदया l इसमें तीन लोग घायल हो गये। दुर्गुपुर गांव निवासी अरविंद कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया है कि वह दिन के लगभग 12:45 मिनट पर अपना बिजली का तार सही करवा रहा था l तभी पड़ोस के ही बंटू उर्फ अतेंद्र मिश्रा व उनका पुत्र अनुभव ऊर्फ देव ने गाली देते हुए कहा मेरा तार क्यों हटा दिया l जब अरविंद कुमार ने बताया कि उनका तार पहले से ही हटा हुआ है , तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे l इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लात घुसो लाठी डंडे व धारदार हथियार से सिर पर मार दिया जिससे अरविंद को चोटे आई हैं।
चीख पुकार सुनकर अरविंद कुमार की पत्नी व पुत्र मोहन बचाने आए तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे तीन लोग घायल हो गये । झगड़ा करने वाले लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने बताया तहरीर मिल गई है l मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।