दुकानों पर छह बच्चे मिले काम करते, नोटिस जारी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में प्रशासन ने बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। डीएम, एसपी और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान छह नाबालिग बच्चे काम करते...

शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह के निर्देशन में श्रम विभाग व चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया। यह अभियान अंटा चौराहा, गुदड़ी बाजार, मिश्रीपुर, पुत्तूलाल चौराहा और बरेली मोड़ क्षेत्र में चलाया गया। निरीक्षण के दौरान छह नाबालिग बच्चे दुकानों और ढाबों पर काम करते पाए गए। टीम ने संबंधित दुकानदारों व ढाबा मालिकों को नोटिस जारी किए और कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना गैरकानूनी है, ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओम प्रकाश, राजेश सिंह, एएचटीयू प्रभारी महेंद्र सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विनय कुमार शर्मा, पेस संस्था से रामगोपाल मिश्र समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। टीम ने आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया, जिसमें बाल तस्करी, अवैध परिवहन और बालश्रम के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। लोगों को 1098, 112, 181, 1090 जैसे इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जरूरत पर संपर्क करने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।