एक- दूसरे को छपरी कहने पर ट्रोल हुए थे अली और जैस्मिन, अब कपल ने दिया जवाब
एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते हुए छपरी शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया भड़क गए थे। अब जैस्मिन और अली ने इस खबर पर रिएक्ट किया है।

एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन आजकल चर्चा में हैं। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरी की तस्वीर शेयर करते हुए छपरी शब्द का इस्तेमाल किया था। इस शब्द के इस्तेमाल के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए थे। कई लोगों ने अली को रेड फ्लैग बताया था। अब जैस्मिन और अली दोनों ने खुद को मिले इस हेट पर रिएक्ट किया है।
छपरी कमेंट पर मिले हेट पर क्या बोले जैस्मिन और अली
अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक न्यूज पीस शेयर किया है जिसमें ये लिखा है कि जैस्मिन और भसीन ने एक दूसरे को छपरी बुलाया और सोशल मीडिया को लगता है कि ये फनी नहीं है। इसे शेयर करते हुए अली ने जैस्मिन को टैग करते हुए लिखा- ये फनी नहीं है। इसी के साथ अली ने बहुत सारे हंसने वाले इमोजी बनाए। जैस्मिन ने अली की स्टोरी को री-शेयर करते हुए लिखा- लेकिन ये तो फनी होना चाहिए था और जैस्मिन ने आई रोलिंग वाला इमोजी बनाया है।

काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जैस्मिन और अली
जैस्मिन भसीन और अली गोनी काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में अली और जैस्मिन साथ में शिफ्ट भी हुए हैं। जैस्मिन और अली को प्यार का एहसास बिग बॉस के घर में हुआ था। जैस्मिन और अली बिग बॉस 14 का हिस्सा थे। शो के अंदर दोनों के बीच बहुत प्यारी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।