Tractor-Trolley Accident on Ganga Expressway Leaves Over 12 Injured गंगा एक्सप्रेस वे पर लोहे की रेलिंग से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, 12 से ज्यादा लोग घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTractor-Trolley Accident on Ganga Expressway Leaves Over 12 Injured

गंगा एक्सप्रेस वे पर लोहे की रेलिंग से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, 12 से ज्यादा लोग घायल

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। सैदनगली थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर टायर पंचर होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लोहे की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 23 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेस वे पर लोहे की रेलिंग से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, 12 से ज्यादा लोग घायल

सैदनगली थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर टायर पंचर होने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली लोहे की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी की। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पंडकी निवासी प्रमोद कुमार अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू किसी गमी में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 20-25 महिला-पुरुष सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली सैदनगली थाना क्षेत्र में गांव हाजीपुरा तरारा के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंची कि अचानक ट्रैक्टर के टायर में पंचर हो गया।

ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गंगा एक्सप्रेसवे पर लगी ग्रिल से जा टकराई। गनीमत रही की ट्रैक्टर ट्राली एक्सप्रेसवे से नीचे नहीं गिरी। हादसे में ट्रैक्टर चालक प्रमोद कुमार समेत वीरवती, उर्मिला, कांता, लता, जसमाली, निर्देश, लज्जा, माया देवी, मीना, अंशु, रजनी समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने बचाव के लिए चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। आसपास खेतों में काम करने वाले लोग मौके की ओर दौड़े और बमुश्किल घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से बाहर निकाला। चिकित्सक ने वीरवती, उर्मिला व लता की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।