Youtuber Armaan Malik Second Wife Kritrika Malik Pregnancy Prank on Sautan Priya Netizens says kya nautanki hai अरमान मलिक 5वीं बार बनेंगे पिता? दूसरी पत्नी के प्रेग्नेंसी के ऐलान पर क्यों भड़के लोग, कहा- बद्दुआएं ही मिलेंगी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYoutuber Armaan Malik Second Wife Kritrika Malik Pregnancy Prank on Sautan Priya Netizens says kya nautanki hai

अरमान मलिक 5वीं बार बनेंगे पिता? दूसरी पत्नी के प्रेग्नेंसी के ऐलान पर क्यों भड़के लोग, कहा- बद्दुआएं ही मिलेंगी

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ अक्सर यूट्यूब पर व्लॉग पोस्ट करते हैं। अब एक व्लॉग में यूट्यूबर अरमान की दूसरी पत्नी ने ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट हैं। अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
अरमान मलिक 5वीं बार बनेंगे पिता? दूसरी पत्नी के प्रेग्नेंसी के ऐलान पर क्यों भड़के लोग, कहा- बद्दुआएं ही मिलेंगी

बिग बॉस ओटीटी के घर में नजर आ चुके यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं। तीनों सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए व्लॉग्स डाला करते हैं। कुछ दिन पहले पोस्ट किए एक व्लॉग में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस खबर को सुनकर अरमान की पहली पत्नी पायल कभी खुश नजर आती हैं। पर कृतिका के इस ऐलान में एक ट्विस्ट है। 

अरमान की दूसरी पत्नी हैं प्रेग्नेंट?

दरअसल, अरमान मलिक और कृतिका मलिक एक पायल के लिए एक प्रैंक प्लान करते हैं। अरमान कहते हैं कि कृतिका पायल को बताएंगी कि वो प्रेग्नेंट हैं। कृतिका ठीक ऐसा ही करती हैं। कृतिका एक प्रेग्नेंसी टेस्ट की किट को एक पेपर में रैप करके पायल से कहती हैं कि उनके लिए सरप्राइज है। पायल पहले वो सरप्राइज टच करके गेस करने की कोशिश करती हैं। हालांकि, बाद में पायल जब वो पेपर खोलती हैं तो वो खुश हो जाती हैं और कृतिका शर्माने की एक्टिंग करने लगती हैं। इसके बाद पायल पूछती हैं कि क्या वो (कृतिका) प्रेग्नेंट हैं? कृतिका हां कहती हैं। इसके बाद पायल खुशी में गाना गाती है।

क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स?

कृतिका और अरमान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस घटिया मजाक के लिए आपको बद्दुआएं ही मिलेंगी। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही बेशर्म फैमिली है ये। एक तीसरे यूजर ने लिखा- आप लोग उन महिलाओं के बारे में तो सोचो जो मां नहीं बन सकती। एक तीसरे यूजर ने कहा कि इन्हें ब्लॉक कर देना चाहिए, इनका कंटेंट ही नहीं देखना चाहिए। 

बता दें, यूट्यूबर अरमान मलिक ने पहले पायल से शादी रचाई थी। इसके कुछ सालों बाद अरमान को पायल की दोस्त कृतिका पसंद आ गई थीं और उन्होंने कृतिका से दूसरी शादी रचाई। अरमान के पायल (दो बच्चे) और कृतिका (दो बच्चे) के साथ मिलाकर चार बच्चे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।