रानी अहिल्याबाई होल्कर हमारी प्रेरणा
Saharanpur News - सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि रानी ने अपने साम्राज्य की रक्षा की। उन्होंने...

सहारनपुर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर गुरुवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें रानी अहिल्याबाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया की रानी अहिल्याबाई के जीवन परिचय से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। रानी अहिल्याबाई ससुर और पति की मौत के बाद लगातार अपने साम्राज्य की रक्षा करती रही। हमारी महिला शक्ति को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में उतरना चाहिए। इस अवसर पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, जिला का डॉ महेंद्र सैनी , जिला पंचायत मांगेराम चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, मेलाराम पवार, महिपाल वाल्मीकि ,सोनेंद्र राणा , गौरव राणा ,शिवराज रोड , राधेश्याम शर्मा , विजेंद्र चौधरी ,अजीत राणा , जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी, संजय राणा, रविंद्र पुन्डीर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।