Muzaffarnagar Tragedy District Administration Removes Illegal Encroachments After Truck Accident दुर्घटनाओं के बाद जागा जिला प्रशासन, चरथावल में अतिक्रमण हटवाया, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Tragedy District Administration Removes Illegal Encroachments After Truck Accident

दुर्घटनाओं के बाद जागा जिला प्रशासन, चरथावल में अतिक्रमण हटवाया

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में मां-बेटी की ट्रक दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन ने चरथावल में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। एसडीएम निकिता शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई के दौरान 21 दुकानदारों के चालान काटे गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 23 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
 दुर्घटनाओं के बाद जागा जिला प्रशासन, चरथावल में अतिक्रमण हटवाया

मुजफ्फरनगर- थानाभवन मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं में कस्बे की मां- बेटी की ट्रक दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन ने कुंभकर्णी नींद से जागते हुए चरथावल के मेन रोड पर ठेली रेहड़ी और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान व्यापारियों के साथ पुलिस प्रशासनिक टीम की नोकझोंक भी हुई। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने भारी फोर्स और नगर पंचायत चरथावल की टीम को लेकर नहर पुल से रोहाना रोड तक अतिक्रमण हटवाया।लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कस्बे की मां -बेटी की ट्रक दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन ने कुंभकर्णी नींद से जागते हुए चरथावल के मेन रोड पर ठेली रेहड़ी और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया।

---- अतिक्रमण करने वाले 21 दुकानदारों के चालान काटे चरथावल। एसडीएम सदर निकिता शर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत चरथावल की टीम मेन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटवाने के बाद दोबारा जांच करने के लिए पहुंची। कई दुकानदारों ने अभियान समाप्त होते ही फिर से सामान सड़क पर लगा दिया, जिसपर नगर पंचायत के कर लिपिक नावेद अंसारी के नेतृत्व में टीम द्वारा 21 दुकानदारों के करीब 10 हजार रुपए के चालान की कार्यवाही अमल में लायी गई, जिसमें 9100 रुपए नकद वसूले गए वही 1000 रुपए दुकानदारों द्वारा जल्द जमा करने की कहकर उधार किए गए। ------ आज भी चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चरथावल। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को चरथावल नगर में सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। आज की कार्यवाही के बाद जो दुकानदार अतिक्रमण करता पकड़ा जाएगा उसे भारी जुर्माने के साथ उसका सामान भी जब्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।