Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThieves Steal Woman s Purse with Diamonds and Gold in Brahmaputra Mail Train
ब्रह्मपुत्र मेल में हीरा और सोने के गहनों से भरा पर्स चोरी
Prayagraj News - प्रयागराज में ब्रह्मपुत्र मेल में यात्रा कर रही एक महिला का पर्स चोरी हो गया, जिसमें हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल और एक लाख रुपये कैश थे। महिला ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी का सामान...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 11:16 AM

प्रयागराज। ब्रह्मपुत्र मेल में चोरों ने एक महिला का पर्स गायब कर दिया जिसमें हीरा और सोने के गहने थे। प्रयागराज जीआरपी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। जुमई निवासी अंजू शर्मा नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल कोच ए में सफर कर रहीं थी। नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चली। इस दौरान किसी ने उनका पर्स गायब कर दिया। पर्स में हीरे की अंगूठी, सोने की चेन, मोबाइल और एक लाख रुपया कैश था। करीब पांच लाख से अधिक का सामान चोरी होने पर उन्होंने प्रयागराज जीआरपी से शिकायत की। हालांकि जीआरपी को अभी तक चोर का पता नहीं चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।