Ganga Dussehra Celebrations 10-Day Festival Planned in Prayagraj with Cultural Events गंगा अवतरण का वृतांत सुनाने का जिम्मा संभालेंगी बेटियां, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGanga Dussehra Celebrations 10-Day Festival Planned in Prayagraj with Cultural Events

गंगा अवतरण का वृतांत सुनाने का जिम्मा संभालेंगी बेटियां

Prayagraj News - प्रयागराज में 5 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। जय त्रिवेणी जय आरती सेवा समिति ने 10 दिवसीय महोत्सव की योजना बनाई है, जिसमें गंगा की महाआरती और कन्याओं द्वारा गंगा मैया के अवतरण का वृतांत सुनाया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
गंगा अवतरण का वृतांत सुनाने का जिम्मा संभालेंगी बेटियां

प्रयागराज, संवाददाता। इस वर्ष पांच जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। जिसे जय त्रिवेणी जय आरती सेवा समिति ने 10 दिवसीय महोत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाने की योजना बनाई है। गंगा मैया के अवतरण का वृतांत समिति की 10 कन्याएं सुनाने जा रही हैं, बल्कि प्रतिदिन समिति के जगदीश रैंप घाट पर गंगा की महाआरती भी करेंगी। इन कन्याओं में 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर रहीं छात्राएं शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष पं. प्रदीप पांडेय की देखरेख में रोज शाम को आरती स्थल पर इन कन्याओं को महोत्सव में दी गई बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार किया जा रहा है।

ताकि महोत्सव में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के बीच गंगा आरती को लेकर कोई व्यवधान ना उत्पन्न हो सके। 10 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 27 मई को गंगा मैया की मूर्ति स्थापना और गंगा आरती के साथ होगा। इसका समापन पांच जून को गंगा दशहरा पर्व पर होगा। खास बात है कि प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने इस महोत्सव के प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभाल लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर महोत्सव से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भजन गायक महोत्सव के अंतर्गत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। अध्यक्ष ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में एक दिन टी सीरीज की ओर से भजन गायन व पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।