अभियान चलाकर 26 मई से 28 मई 2025 तक कैंप में बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
बॉटम::::: 21, कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लिए निर्देश देते

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में 26 मई से 28 मई 2025 तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए अभियान चलाया जाएगा। डीएम तुषार सिंगला ने सभी संबंधित विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर यह निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य 27 लाख 09 हजार 676 है। इसमें से अब तक 11 लाख 28 हजार 34 लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बने, इसके लिए सरकार तीन दिनों का विशेष कैंप लगा रही है।
इसके लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जनवितरण प्रणाली के दुकानों सहित अन्य जगहों पर कैंप लगाया जायेगा। वहां लाभुक अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। साथ ही विकास मित्र द्वारा विशेष विकास शिविर एवं आशा कर्मी के द्वारा घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। शिविर के अतिरिक्त सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के अस्पतालों के डिजिटल काउंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। सभी राशन कार्डधारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड डीएम ने बताया कि जितने भी राशन कार्डधारी है, उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला आपूर्ति अधिकारी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल अधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास अधिकारी नोडल होंगे। सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक दिन इसकी गहन समीक्षा करेंगे। साथ ही पंचायत स्तर पर भी नोडल को नामित करेंगे। सभी नोडल अधिकारी को प्रखंडवार वंचित आयुष्मान कार्ड लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी। ताकि सूची के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, आशा कर्मी आदि लाभार्थियों को कैंप में लाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण करा सके। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आरटीपीएस ऑपरेटर, जीविका, आशा, विकास मित्र आदि का ऑपरेटर आईडी भी बनाया जायेगा इसके लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो प्रत्येक घंटों पर इस कार्य की समीक्षा करेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आरटीपीएस ऑपरेटर, जीविका, आशा, विकास मित्र आदि का ऑपरेटर आईडी भी बनाया जायेगा। जो भी कर्मी जितना आयुष्मान कार्ड बनायेंगे, उन सभी को सरकार के द्वारा प्रत्येक आयुष्मान कार्ड निर्माण पर प्रोत्साहन के तौर पर पांच रूपया प्रति आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पात्र लाभार्थी को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है। बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत अधिकारी बेगूसराय, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान कार्ड सहित सभी अनुमंडल अधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी , सभी प्रखंड चिकित्सा अधिकारी, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।