एमबीए और एमसीए में दाखिले को ले होगी प्रवेश परीक्षा
-अगले माह लिये जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, जारी होगा विज्ञापन, वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए विभाग में सत्र 2025-27 में नामांकन की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर

-अगले माह लिये जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, जारी होगा विज्ञापन -पिछले सत्र में भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ था एडमिशन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए विभाग में सत्र 2025-27 में नामांकन की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दोनों कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होगा। एडमिशन को लेकर संचिका बढ़ा दी गई है। जल्द ही प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लिये जाएंगे। बता दें कि पिछले सत्र में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला हुआ था। परीक्षा का रिजल्ट मात्र छह घंटे में ही जारी किया गया था।
नामांकन नोडल अधिकारी डॉ डीके सिंह ने बताया कि वर्तमान सत्र में भी प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होगा। प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विवि ने तैयारी शुरू कर दी है। एडमिशन को ले विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आगामी माह में विद्यार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। एडमिशन का शेड्यूल जल्द जारी होगा। एडमिशन को ले विज्ञापन भी जारी किया जाएगा, ताकि सभी जगहों के विद्यार्थी दाखिले को ले आवेदन कर सकें। परीक्षा विभाग की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा। दोनों कोर्स में 60-60 सीटें बता दें कि एमबीए में नामांकन के लिए 60 सीटें हैं, जबकि एमसीए में 60 सीटें हैं। पिछले वर्ष एमबीए प्रवेश परीक्षा में 218 और एमसीए परीक्षा में 199 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दो घंटे की परीक्षा ओएमआर पर ली गयी थी। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। जो परीक्षार्थी क्वालीफाई होंगे, वे इंटरव्यू और मौखिकी परीक्षा में शामिल होंगे। इन्टरव्यू और मौखिकी परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार की जायेगी। निर्धारित सीट पर मेरिट तैयार करने के बाद दस अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में भी रखे जायेंगे। बताया कि मेरिट में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जायेगा। अब दो वर्ष का हो गया है एमसीए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में संचालित एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन ) पाठ्यक्रम पिछले सत्र से दो वर्ष का हो गया है। शैक्षणिक सत्र 2024-26 से ही यह लागू हो गया है। वर्तमान सत्र में भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमसीए में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को दो वर्ष में ही डिग्री मिलेगी। मालूम हो कि एआईसीटीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार पाठ्यक्रम की समयावधि में यह बदलाव किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।