Tragic Road Accident Claims Life of 15-Year-Old Boy on Sister s Wedding Day किशोर की सड़क हादसे में मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 15-Year-Old Boy on Sister s Wedding Day

किशोर की सड़क हादसे में मौत

Shahjahnpur News - जैतीपुर में एक 15 वर्षीय किशोर अभिषेक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वह अपनी बहन की शादी के लिए सामान लेने निकला था। बाइक पर विपिन के साथ थे, जब अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
किशोर की सड़क हादसे में मौत

जैतीपुर, संवाददाता। कस्बे में बुधवार रात हुए सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार की दुनिया उजाड़ दी। बहन की शादी के लिए जरूरी सामान लेने निकला 15 वर्षीय किशोर अभिषेक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। नौगंवा गोविंदपुर निवासी जबर सिंह का बेटा अभिषेक अपनी तहेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था। बुधवार को शादी का दिन था और घर में खुशी का माहौल था।

रात करीब 10 बजे कुछ जरूरी सामान की जरूरत पड़ी तो अभिषेक गांव के ही विपिन के साथ बाइक से जैतीपुर कस्बे आया। बाइक विपिन चला रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही बाइक कस्बे के धर्मकांटा पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। अभिषेक की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बहन की शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। गम के साए में कार्यक्रम पूरा किया गया। अभिषेक तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से माता-पिता बेसुध हैं। क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।