Severe Storm Causes Destruction in Local Tehsil Area बिलासपुर में आंधी तूफ़ान ने मचाई जमकर तबाही, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSevere Storm Causes Destruction in Local Tehsil Area

बिलासपुर में आंधी तूफ़ान ने मचाई जमकर तबाही

Rampur News - देर रात आई तेज आंधी तूफ़ान ने स्थानीय तहसील क्षेत्र में तबाही मचाई। दुकानों के सामने लगे टीन शेड और फ्लेक्सी बोर्ड हवा में उड़ गए। क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गई, जो गुरुवार की दोपहर तक बहाल नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 23 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर में आंधी तूफ़ान ने मचाई जमकर तबाही

देर रात आई तेज आंधी तूफ़ान ने स्थानीय तहसील क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। दुकानों के आगे लगे टीन शेड और फ्लेक्सी बोर्ड हवा में पत्तों की तरह उड़ते नजर आए। जबकि क्षेत्र की आपूर्ति पूरी रात ठप रही। बुधवार की रात आठ बजे अचानक आसमान में काले-काले बादल छा गए और तेज हवाएं शुरू हो गईं। तेज हवाएं आंधी और तूफ़ान में तब्दील हो गईं, जोकि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गईं। आंधी तूफ़ान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। दुकानों के आगे लगे टीन शेड और जगह-जगह टंगे फ्लेक्सी बोर्ड हवा में उड़ते नजर आए। इसके अलावा आंधी से धूल के गुब्बारों ने हाईवे पर यातायात को बाधित कर दिया।

रोडवेज़ बसों से लेकर ट्रक और छोटे-छोटे वाहन तक हाईवे किनारे रुक गए। इसके अलावा आंधी तूफ़ान से क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार की रात आठ बजे ठप हुई बिजली गुरूवार की दोपहर चार बजे तक सुचारू नहीं की जा सकी। इस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइनों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। पेड़ टूट-टूटकर लाइनों पर गिर गए तथा कुछ खंबे भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है, ताकि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद आपूर्ति को सुचारू किया जा सके। उधर, आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से मौसम में ठंडक महसूस की गई है। लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।