बाल श्रम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक्शन प्लान तैयार
जामताड़ा,प्रतिनिधि।अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम विनियम एवं उन्मूलन अधिनियम 1986 के तहत जिला स्तरीय टास्क

बाल श्रम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक्शन प्लान तैयार जामताड़ा,प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में गुरूवार को एसडीओ अनंत कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम विनियम एवं उन्मूलन अधिनियम 1986 के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार, जिला श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह सहित अन्य ने भाग लिया। मौके पर बाल श्रम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया। जिसके तहत जिले के सभी प्रतिष्ठान ढाबा, दुकान, लॉज, हाॅस्टल आदि स्थानों का आंकड़ा संकलित कर वैसे क्षेत्रों में जहां बाल श्रम नियोजित किये जाने की संभावना है।
उनको चिन्हित कर गोपनीय तरीके से धावा दल द्वारा रेस्क्यू कर पुनर्वास करने पर विचार किया गया। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार, चाइल्ड हेल्प लाइन सदस्य मनीषा देवी, बाल कल्याण समिति सदस्य बिमलेंदु विश्वास, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी किरण बाला मौजूद थीं। फोटो जामताड़ा 01: गुरूवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक के दरम्यान मौजूद टास्क फोर्स की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।