गैरेज संचालक मो शबीर अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज
नारायणपुर। प्रतिनिधि श्रम अधीक्षक सह निरीक्षक शैलेश कुमार साह ने लिखित आवेदन देकर नारायणपुर थाना में पोखरिया गांव निवासी मो शबीर अंसारी के खिलाफ बाल ए

गैरेज संचालक मो शबीर अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज नारायणपुर। प्रतिनिधि श्रम अधीक्षक सह निरीक्षक शैलेश कुमार साह ने लिखित आवेदन देकर नारायणपुर थाना में पोखरिया गांव निवासी मो शबीर अंसारी के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रमिक प्रतिषेध एवं विनियमन संशोधित अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 15 मई 2025 को श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में गठित धावा दल ने नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत पोखरिया गांव निवासी मो शबीर अंसारी के गैरेज में छापेमारी की थी। उस दरम्यान गैरेज में एक बाल मजदूर को रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया था। वहीं गैरेज संचालक के विरूद्ध नारायणपुर थाना कांड संख्या-55/2025 के तहत बाल एवं किशोर श्रमिक प्रतिषेध एवं विनियमन संशोधित अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले के अनुसंधान का दायित्व एएसआई मनोज हांसदा को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।