Review of National Agricultural Development Plans by Government Officials in Barabanki केंद्र सरकार की टीम ने परखी योजनाएं , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsReview of National Agricultural Development Plans by Government Officials in Barabanki

केंद्र सरकार की टीम ने परखी योजनाएं

Barabanki News - बाराबंकी में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत योजनाओं की समीक्षा के लिए भारत सरकार के सचिव रियाजुल हक और अन्य अधिकारियों ने किसान कल्याण केन्द्र का दौरा किया। उन्होंने कृषकों के साथ चर्चा की और कस्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
केंद्र सरकार की टीम ने परखी योजनाएं

बाराबंकी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करने भारत सरकार के सचिव रियाजुल हक, निदेशक वित्त विपुल कुमार त्रिपाठी एवं गन्ना निदेशालय उप्र के निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह द्वारा किसान कल्याण केन्द्र पहुंची। टीम ने निर्मित किसान कल्याण केन्द्र निरीक्षण किया गया। खरीफ उत्पादन रणनीति पर चर्चा एवं यंत्रीकरण के लाभार्थी कृषकों व कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ परिचर्चा की गई। बैठक में टीम द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियों एवं कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता की। आमदनी एग्रो प्रोड्यूसर के निदेशक शाकिब, राम आसरे एग्रो प्रोड्यूसर हरख के निदेशक कुलदीप एवं हरख फार्मर प्रोड्यूर कम्पनी के निदेशक वीरेन्द्र वर्मा द्वारा अपने कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से किये जा रहे कार्यों, विपणन आदि के बारे में जानकारी दी।

बताया गया कि उन सभी का वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ से अधिक है। योजनाओं के संचालन से टीम संतुष्ट दिखी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी राजित राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, डीएचओ डॉ. धीरेन्द्र सिंह व 100 से अधिक किसान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।