माले नेताओं ने शहीद को दी श्रद्धांजलि
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माले नेताओं ने शहीद को दी श्रद्धांजलि माले नेताओं ने शहीद को दी श्रद्धांजलि माले नेताओं ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा माले के नेताओं ने गुरुवार को बिन्द गांव के उत्तरथू गांव पहुंचकर शहीद सिकंदर राउत को श्रद्धांजलि दी। पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी इस कुर्बानी को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने देश और देशवासियों की रक्षा में अपना जीवन अर्पित किया गया है। मौके पर जिला सचिव सुरेन्द्र राम, इलाका इंचार्ज शैलेश कुमार यादव, जिला कमेटि सदस्य पाल बिहारी लाल, ब्रहमदेव बिन्द, मकसूदन शर्मा, रामप्रीत केवट, शिवशंकर प्रसाद, नन्दकिशोर रविदास, मुखिया अशोक चौधरी, अनिल पटेल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।