काजोल ने सुहाना खान को किया बर्थडे विश, नई फिल्म को लेकर दिया हिंट, लिखा- 'ये साल तुम्हारे लिए काफी…'
सुहाना आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सुहाना खान को जन्मदिन की बधाई दी है। लेकिन उनके बर्थडे विश मैसेज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आइए जानते हैं आखिर काजोल ने ऐसा क्या लिखा।

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान भी अपने पापा की तरह ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने में जुटी हैं। सुहाना आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर सुहाना के फैमिली और फ्रेंड्स उन्हें जमकर विश रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी है। लेकिन उनके बर्थडे विश मैसेज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आइए जानते हैं आखिर काजोल ने ऐसा क्या लिखा।
'ये साल तुम्हारे लिए काफी बड़ा होने वाला है'
काजोल ने सुहाना खान को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया। काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुहाना की एक प्यारी सी मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना का अंदाज देखने लायक है। इस फोटो के साथ काजोल ने लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई सुहाना। मुझे पता है ये साल तुम्हारे लिए काफी बड़ा होने वाला है।' काजोल की ये बात उनकी अपकमिंग मूवी की ओर इशारा कर रही है।

अनन्या पांडे ने भी किया विश
बता दें कि काजोल के अलावा सुहाना को उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने भी विश किया है। अनन्या ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सुहाना के साथ उनके छोटे भाई अबराम और शनाया कपूर भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ अनन्या ने सुहाना को 'सुजी पाई' कहकर बुलाया और लिखा कि दुनिया में कोई और सुहाना जैसा नहीं है।
किंग में आएंगी नजर
सुहाना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। इसमें सुहाना ने वेरोनिका का किरदार निभाया था। वहीं अब वो जल्द ही अपने पापा शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा, जयदीप अहलावत जैसे कई दूसरे दिग्गज सितारे भी नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।