Kanika Kapoor Calls Urvashi Rautela First Lady Of India Orry and Others Laugh On Her Netizens Feel Bad For Actress मजे के नाम पर उसे..., कनिका कपूर ने पार्टी में उड़ाया उर्वशी रौतेला का मजाक, वीडियो देख भड़के यूजर्स, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKanika Kapoor Calls Urvashi Rautela First Lady Of India Orry and Others Laugh On Her Netizens Feel Bad For Actress

मजे के नाम पर उसे..., कनिका कपूर ने पार्टी में उड़ाया उर्वशी रौतेला का मजाक, वीडियो देख भड़के यूजर्स

उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ सिंगर कनिका कपूर, ओरी और कई अन्य लोग उर्वशी के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उर्वशी के साथ कनिका जिस तरह से बात कर रही हैं उसे देख यूजर्स काफी नाराज दिख रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
मजे के नाम पर उसे..., कनिका कपूर ने पार्टी में उड़ाया उर्वशी रौतेला का मजाक, वीडियो देख भड़के यूजर्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला हमेशा ही अपने किसी न किसी बयान को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। बीते दिनों उर्वशी कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी ड्रेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। कान के रेड कारपेट पर उर्वशी फटी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ सिंगर कनिका कपूर, ओरी और कई अन्य लोग उर्वशी के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उर्वशी के साथ कनिका जिस तरह से बात कर रही हैं उसे देख यूजर्स काफी नाराज दिख रहे हैं। ये वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है।

कनिका ने उड़ाया उर्वशी का मजाक

उर्वशी रौतेला का वायरल हो रहा वीडियो एक पार्टी के दौरान का है। इस वीडियो में सिंगर कनिका कपूर उर्वशी से जिस तरह बात कर रही हैं, उसे देखकर यूजर्स को लग रहा है कि वो उन्हें इनडायरेक्टली ट्रोल कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कनिका, उर्वशी को कहती हैं, "भारत की पहली माननीय महिला"। ये बात कनिका पार्टी में सभी लोगों के सामने कहती हैं। सिंगर की ये बात सुनकर उर्वशी काफी असहज दिख रही हैं, क्योंकि ओरी और अन्य लोग ये सुनकर जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं।

गाया 'डाबिडी डिबिडी' गाना

कनिका कपूर यहीं पर ही नहीं रुकती हैं। वो उर्वशी से उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' का गाना 'डाबिडी डिबिडी' गाने के लिए कहा। उर्वशी ने न चाहते हुए भी कनिका की बात को मनाकर ये गाना गाया। इस गाने को सुनकर भी वहां मौजूद लोग हूटिंग करते दिख।वहीं, वीडियो में गाना गाने के लिए उर्वशी को कनिका से माइक लेने की कोशिश करते हुए भी देखा गया, लेकिन वो माइक नहीं ले सकीं।

लोगों ने कनिका को किया ट्रोल

इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स कनिका कपूर और बाकी लोगों पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।वहीं, नेटिजेंस ने उर्वशी की भावना की सराहना की। एक यूजर ने वीडियो कमेंट करते हुए लिखा, "यह सीधे तौर पर बुलिंग है। मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है।" जबकि एक अन्य ने लिखा, "वे मजे के नाम पर उसे धमका रहे हैं और उसका मजाक उड़ा रहे हैं...यह अच्छा नहीं है।" ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:हेरा फेरी 3 से परेश के बाहर होते हुई इस एक्टर की एंट्री, दे चुका कई हिट फिल्में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।