Recruitment of 40 ASHA Workers in Ujiarpur Block from May 22 to 30 आमसभा से होगा 40 आशा कार्यकर्ता की बहाली, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRecruitment of 40 ASHA Workers in Ujiarpur Block from May 22 to 30

आमसभा से होगा 40 आशा कार्यकर्ता की बहाली

उजियारपुर प्रखंड में 40 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की प्रक्रिया 22 मई से 30 मई तक चलेगी। संबंधित पंचायत के मुखिया को तिथि निर्धारित कर पत्र भेजा गया है। चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और इच्छुक अभ्यर्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 22 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
आमसभा से होगा 40 आशा कार्यकर्ता की बहाली

उजियारपुर। उजियारपुर प्रखंड में 40 आशा की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे 22 मई से 30 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित पंचायत के मुखिया को तिथि निर्धारित कर पत्र भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बहाली के लिए जारी रोस्टरो में 22 मई को महेशपट्टी का वार्ड 11, बेलारी वार्ड 9, मालती वार्ड 2 व 8 मे चयन किया जाएगा। इसी प्रकार 23 मई को बेलामेघ के वार्ड 3, वार्ड 12 व 14 में, 24 मई को चांदचौर मध्य के वार्ड 2, चांदचौर पश्चिमी के 12, परोरिया के 13 में चयन होगा।

26 मई को बैकुंठपुर ब्रहंडा के वार्ड 2, करिहारा के 6 व 10, जबकि 27 मई को महिसारी के वार्ड 2, 3, 5, 7 व 14 में, अधैल के 3, 4, 7, व 14 में चयन किया जायेगा। वहीं बिरनामा के वार्ड 13, डढ़िया मुरियारो के 13 में 28 मई का तिथि तय किया गया है। हरपुर रेवाड़ी के वार्ड 14 में भगवानपुर देसुआ के वार्ड 3 में, चैता उत्तरी के 3 व 7 में 29 मई को बहाली होगी। जबकि निकसपुर के वार्ड 4 व 5 में, रायपुर के 8 में 30 मई को एवं पतैली पश्चिमी के वार्ड 4, 9 व 14, लोहागीर के वार्ड 4, 6 व 10 में, अंगारघाट के वार्ड 3, 4 व 6 में 31 मई को होगा। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आशा के लिए अहर्ता रखनेवाली इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को आमसभा में भी अपना आवेदन दे सकती है। चयन पारदर्शी तरीके से मेधासूची के आधार पर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।