सिंचाई कर्मियों का सभी जिलों में धरना 4 जून को
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। सिंचाई विभाग में विभिन्न संवर्गों के पदों को

लखनऊ, विशेष संवाददाता। सिंचाई विभाग में विभिन्न संवर्गों के पदों को घटाने या खत्म किए जाने के विरोध में कर्मचारी संगठन आंदोलित हैं। काली पट्टी बांधकर दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के बाद अब सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने आगे के आंदोलन की घोषणा की है। इसके लिए गत दिवस हुई बैठक में जिला मुख्यालय स्तर पर धरना देने और डीएम के माध्यम से ज्ञापन देने का फैसला किया गया है। सभी जिलों में यह धरना आगामी चार जून को होगा। इसी क्रम में आगामी 20 जून को प्रमुख अभियंता कार्यालय पर पूरे प्रदेश का धरना होगा। आंदोलन के इन कार्यक्रमों के प्रचार के प्रचार और उसकी रूपरेखा पर चर्चा के लिए 28 मई को प्रदेश के समस्त कार्यालयों में गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी संघर्ष समिति के संयोजक अमरजीत मिश्रा ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।