निर्माणाधीन मकान पर गिरी आकाशीय बिजली,आई दरार
Hapur News - व भरना की घटना सिंभावली, संवाददाता। गांव भरना में निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान में दरार आ गई। इस दौरान बिजली के उपकरण

गांव भरना में निर्माणाधीन मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान में दरार आ गई। इस दौरान बिजली के उपकरण भी फूंक गए। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग बाल बाल बच गए। क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना है। गांव निवासी महावीर सिंह ने बताया कि गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को मिस्त्री काम खत्म कर अपने घर चले गए थे। इसी दौरान वह मकान में बिखरे पड़े सामान को एकत्र कर रहा था। तभी तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली उसके मकान पर गिर गई।
बिजली गिरने से उनके मकान में दीवार आ गई। जबकि वहां लगे बिजली के उपकरण इन्वर्टर, पंखे इत्यादि फूंक गए। उसने बताया कि इस दौरान उसके अलावा आस पास मौजूद लोग भी बाल बाल बच गए। घनी मत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।