धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को हापुड़ में शामिल करने की डीएम ने मांगी रिपोर्ट
Hapur News - की बैठक में धीरखेड़ा की समस्या का जोरशोर से उठा मुद्दा - डीएम ने प्राथमिकता पर धीरखेड़ा की समस्या खत्म करने के अधिकारियों को दिए निर्देश फोटो संख्या-

जिला मेरठ और हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के बीच फंसा धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को हापुड़ जिले में शामिल करने या फिर हापुड़ में इंडस्ट्री एरिया स्थापित कराने की पहल शुरू हो चुकी है। इस संबंध में डीएम अभिषेक पांडेय ने गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया व उद्योग बंधुओं की बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। बता दें, कि 1662 में धीरखेड़ा गांव की बंजर भूमि पर कुछ उद्योगों की स्थापना की गई थी। आज यहां सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े उद्योग हैं। इन उद्योगों से सरकार को सलाना करोड़ों रूपए का राजस्व प्राप्त होता है।
लेकिन जिला मेरठ और हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण लगने की वजह से इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। लंबे समय से उद्यमी इस क्षेत्र को हापुड़ जिले में शामिल करने या फिर हापुड़ में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और अफसरों से मांग कर रहे है। लेकिन यह क्षेत्र आजतक हापुड़ में शामिल नहीं हो पाया है। ऐसे में यहां जलभराव की समस्या है। पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है, जिस कारण सड़कों पर ही जलभराव होता है। जलभराव होने की वजह से सड़क दलदल बन चुकी है, जहां पैदल तो दूर वाहनों का आवागमन होना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया व उद्योग बंधुओं की बैठक में व्यापारियों ने धीरखेड़ा की बदहाल स्थिति को प्राथमिकता पर उठाया। इसपर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्लानिंग कर समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से धीरखेड़ा को हापुड़ में शामिल कराने के लिए जानकारी मांगी। डीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सौंपने के निर्देश दिए है। अगर डीएम का प्रस्ताव धरातल पर उतरता है तो धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को विकास के पंख लगने की उम्मीद जगी है। इस मौके पर राजीव गर्ग, पवन शर्मा, शांतनु सिंघल, संजय अग्रवाल, विजेंद्र पंसारी, संजीव रविंद्रा, दीपक शर्मा, आशु सिंघल, दीपक बंसल आदि शामिल रहे। ------------------------------------- दिल्ली रोड से मोदीनगर रोड व मेरठ रोड तक रिंग रोड का उठा मुद्दा: ल दिल्ली रोड से मोदीनगर रोड व मेरठ रोड तक रिंग रोड की पूर्व कार्यवाही संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने सभा में प्रस्तुत की। सभी विषयों पर कार्ययोजना बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।