इकाना में महामुकाबले का विराट शो आज
Lucknow News - - आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत -

लखनऊ। संजीव पाण्डेय इकाना क्रिकेट स्टेडियम भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान हो लेकिन शुक्रवार को यहां दर्शक दीर्घा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में डूबी नजर आयेगी। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें विराट कोहली पर होंगी। कोहली के इस मुकाबले को देखने को क्रिकेट प्रेमी कितने उतावले हैं, इसका अंदाजा गुरुवार शाम इकाना स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ को देख कर सहज ही लगाया जा सकता है। कोहली को चौके-छक्के लगाते हुए देखना किसी सपने के सच हो जाने जैसा होगा। बेंगलुरु की जर्सी और झंडे लेकर फैंस अब मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों ने गुरुवार की शाम को इकाना स्टेडियम पर कड़ा अभ्यास किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बेंगलुरु का प्रयास अब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का होगा। वहीं दूसरी तरफ प्लेऑफ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ में दूसरी जीत के साथ यहां से विदा लेना चाहेगी। हैदराबाद ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त दी थी। बेंगलुरु का जीत से फायदा अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को क्वालिफायर में हारने के बावजूद एलिमिनेटर मैच खेलने का मौका मिलता है। इसका फायदा लेने को बेंगलुरु के खिलाड़ी इकाना में दमदार प्रदर्शन को तैयार है। टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण, सभी में श्रेष्ठ है। बल्लेबाजी में किंग कोहली की धमक बताने को उनका अब तक प्रदर्शन पर्याप्त है। विराट ने 11 मैच में 63.12 की औसत और 144 के स्ट्राइक से 505 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक सात अर्धशतक जड़े हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। सनराइजर्स के खिलाफ 23 पारियों में 762 रन बनाये हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। कप्तान रजत पाटीदार 11 मैच में 239 रन और फिल सॉल्ट नौ मैच में 239 रन बनाकर अपनी फार्म साबित की है। टीम में टिम डेविड के जुड़ने से भी बल्लेबाजी और मजबूत हुई है। चोटिल जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी टीम पर भारी पड़ सकती हैं। लेकिन भुवनेश्वर और कुणाल पंड्या पूरी तरह से तैयार हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं तो यश दयाल ने 11 मैच में 10 विकेट चटकाये हैं। स्पिनर क्रुणाल पंड्या भी पीछे नहीं है। उन्होंने 14 विकेट लेकर विरोधी टीम को सस्ते में समेटा है। तोड़ सकती हैं बेंगलुरु का शीर्ष पर पहुंचने का सपना सनराइजर्स हैदराबाद टीम की भले ही प्लेऑफ से बाहर चुकी है लेकिन उसे कमजोर समझना बेंगलुरु को भारी पड़ सकता है। इकाना में हैदराबाद ने 205 रन के स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से 206 रन बना लिये और मेजबान लखनऊ को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर उसका खेल बिगाड़ दिया। बिना किसी दबाव के खेल रही हैदराबाद अपने धमाकेदार प्रदर्शन से बेंगलुरु के शीर्ष पर पहुंचने के सपने को चकनाचूर कर सकती है। इकाना स्टेडियम पर ही सनराइजर्स के अभिषेक ने 20 गेंदों में 59 रन बनाकर दमदार फार्म का संकेत दिया। इकाना स्टेडियम का विकेट हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए मुफीद साबित हुआ। इशान किशन, हेनरी क्लासेन और मेंडिस से टीम को उम्मीदें हैं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल बेंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। कप्तान कमिंस भी किसी टीम को सस्ते में पवेलियन भेज सकते हैं। स्टेडियम के सामने जुटी फैंस की भीड़ विराट कोहली की झलक पाने को उनके फैंस की भीड़ गुरुवार को स्टेडियम के बाहर जमा हो गई। उनकी एक झलक पाने को क्रिकेट प्रेमी दोपहर से ही सड़कों पर खड़े हो गए। अभ्यास के लिए जब टीम बस से स्टेडियम के निकट पहुंची, तभी विराट-विराट का शोर गूंजने लगा। हाथों में मोबाइल लेकर लोग फैंस उनकी फोटो खींचने के लिए उत्साहित दिखे। अभ्यास के बाद टीम के वापस जाते समय भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। सड़क के दोनों ओर फैंस की भीड़ जमा रही। टीम के बस निकलने के बाद कुछ देर के लिए इकाना स्टेडियम और पलासियों के बाहर जाम भी लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।