Priyadarshan said Akshay Kumar in tears after Paresh Rawal sudden exit from Hera Pheri 3 परेश रावल ने प्रियदर्शन को भेजा मैसेज, डायरेक्ट बोले- अक्षय कुमार की आंखों में आंसू थे जब…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPriyadarshan said Akshay Kumar in tears after Paresh Rawal sudden exit from Hera Pheri 3

परेश रावल ने प्रियदर्शन को भेजा मैसेज, डायरेक्ट बोले- अक्षय कुमार की आंखों में आंसू थे जब…

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बताया कि जब उन्होंने परेश रावल को कॉल किया तब उन्होंने मैसेज भेजा कि मुझे कॉल मत कीजिए, ये मेरा निर्णय है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
परेश रावल ने प्रियदर्शन को भेजा मैसेज, डायरेक्ट बोले- अक्षय कुमार की आंखों में आंसू थे जब…

फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने बताया कि परेश रावल के अचानक 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने की खबर ने उन्हें और उनकी पूरी टीम को झकझोर कर रख दिया है। इतना ही नहीं, प्रियदर्शन ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब अक्षय कुमार को पता चला तब वह टूट गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि परेश रावल ने ऐसा क्यों किया और उनकी आंखों में आंसू थे।

“हमसे बात कर सकते थे”

प्रियदर्शन ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा, “परेश ने हममें से किसी को भी इस फैसले के बारे में नहीं बताया। वह मुझसे या किसी और से सीधे संपर्क कर सकते थे क्योंकि हम सालों से दोस्त हैं। पिछले हफ्ते ही हमने अक्षय कुमार के साथ ‘भूत बंगला’ की शूटिंग खत्म की है।”

परेश रावल ने मैसेज में लिखा…

प्रियदर्शन ने बताया कि परेश रावल ने मीडिया में अनाउंस करने के बाद उन्हें मैसेज भेजा था। उन्होंने लिखा था, “प्रियान सर, मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है। मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन फिल्म न करने के मेरे अपने कारण हैं। हम भविष्य में जरूर साथ काम करेंगे।”

‘कृपया मुझे फोन न करें’

परेश रावल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में यह दावा किया था कि प्रियदर्शन ने उन्हें फिल्म में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रियदर्शन ने इस दावे को खारिज किया है। प्रियदर्शन ने कहा, “मैंने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि उन्होंने मुझे कभी बताया ही नहीं कि वे फिल्म छोड़ना चाहते हैं। जब मैंने उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने मैसेज भेजा कि ‘कृपया मुझे फोन न करें। यह मेरा निर्णय है।’”

अक्षय हुए इमोशनल

प्रियदर्शन ने आगे कहा, “हमारे सभी अनुबंध सही तरीके से हुए थे। दस दिन पहले भी हमने साथ में एक सीन और आईपीएल टीजर शूट किया था। अक्षय ने फ्रैंचाइजी के राइट्स हमारी सहमति के बाद ही खरीदे थे। अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा, 'परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?'”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।