आंधी और बारिश से मंडी में लाखों का नुकसान
आंधी और बारिश के कारण साहिबाबाद नवीन फल व सब्जी मंडी में लाखों का नुकसान हुआ है। मंडी में सब्जियां भीग गईं और खरीदारों की संख्या भी बहुत कम रही। आढ़ती उदय राज चौधरी ने बताया कि आंधी के कारण सब्जियां...

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। आंधी और बारिश के कारण साहिबाबाद नवीन फल व सब्जी मंडी में लाखों का नुकसान हुआ है। मंडी में रखी सब्जियां भीग गईं। वहीं, गुरुवार सुबह बहुत कम संख्या में खरीदार मंडी पहुंचे। मंडी में आढ़ती उदय राज चौधरी ने बताया कि आंधी के कारण बुधवार शाम को बाजारों में सब्जियां नहीं बिक सकीं। इस वजह से गुरुवार को सब्जी विक्रेता मंडी में थोक व्यापारियों के पास खरीदारी करने नहीं पहुंचे। ऐसे में सब्जियां खराब हो सकती हैं। आधे दामों पर सब्जियां बेचनी पड़ी। वहीं, आढ़ती हाजी चांद ने बताया कि बारिश से बाहर रखी करीब दस टन प्याज भीग गई।
प्याज के सड़ने की संभावना है। ऐसे में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो सकता है। सब्जी को सुरक्षित करने के लिए टिन शेड लगाया था, जिसे अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया गया। इसी कारण सब्जियों को तिरपाल से ढका गया था, लेकिन वह भी आंधी में उड़ गयी, जिस कारण नुकसान हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।