Women Entrepreneurship Council Aims to Foster Innovation in Uttarakhand उत्तराखंड में उद्यमिता नवाचार का गढ़ बनेगा: उनियाल, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWomen Entrepreneurship Council Aims to Foster Innovation in Uttarakhand

उत्तराखंड में उद्यमिता नवाचार का गढ़ बनेगा: उनियाल

उत्तराखंड में महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने कहा कि बूट कैंप युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हैं। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नवाचार और तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 22 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में उद्यमिता नवाचार का गढ़ बनेगा: उनियाल

राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में उद्यमिता नवाचार का गढ़ बनेगा। प्रदेशभर में चल रहे बूट कैंप आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम हैं। युवा इससे सशक्त हो रहे हैं। उनियाल गुरुवार को ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आयोजित बूट कैंप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उद्योग केंद्र और ग्राफिक एरा की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि उनियाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। बूट कैंप सिर्फ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सोच, एक दृष्टिकोण है।

युवाओं के लिए इस प्रकार की पहलें अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि वे भविष्य में अपने और समाज के लिए भी परिवर्तन ला सकें। उन्होंने बूट कैंप के आयोजन के लिए ग्राफिक एरा विवि के चेयरमैन प्रो. डा. कमल घनशाला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नवाचार, तकनीकी शिक्षा और उद्यमशीलता से मजबूती मिल रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वो हर दिन कुछ न कुछ सीखें और उसे केवल स्मृति तक सीमित न रखें, बल्कि उसे जीवन में उतारें। यही उनके लिए आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सफलता की नींव बनेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत है तो केवल निरंतर अभ्यास, सकारात्मक सोच और उचित मार्गदर्शन की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में युवा, महिलाओं के लिए नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। मौके पर जिला उद्योग केंद्र की जीएम अंजनी रावत नेगी, आईआईटी रुड़की की प्रौद्योगिकी नवाचार व उद्यमिता विकास सोसायटी के कार्यक्रम प्रबंधक तनुज दानी, फर्मेंटेक लैब्स के संस्थापक डा. सिद्धार्थ अरोड़ा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।