Anupamaa todays episode 22 May in hindi Parag Kothari Stands With Prathna Khyati Kothari Stands with aryan Anupamaa 22 May: प्रार्थना के सपोर्ट में आएगा पराग, मोटी बा के खिलाफ खड़ी होगी ख्याति, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa todays episode 22 May in hindi Parag Kothari Stands With Prathna Khyati Kothari Stands with aryan

Anupamaa 22 May: प्रार्थना के सपोर्ट में आएगा पराग, मोटी बा के खिलाफ खड़ी होगी ख्याति

Anupamaa 22 May Episode: ‘अनुपमा’ में बा एक बार फिर अनुपमा पर भड़केगी। वह आज भी वनराज का साथ देंगी और कहेंगी कि अनुपमा ने तलाक लेकर बहुत गलत किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa 22 May: प्रार्थना के सपोर्ट में आएगा पराग, मोटी बा के खिलाफ खड़ी होगी ख्याति

अनुपमा’ के आज के एपिसोड की शुरुआत प्रार्थना से होगी। प्रार्थना पूरे परिवार के सामने कहेगी कि उसे गौतम से तलाक चाहिए। मोटी बा भड़क जाएंगी। पहले वह प्रार्थना को समझाने की कोशिश करेंगी, लेकिन जब प्रार्थना नहीं समझेगी तब वह अनुपमा पर अपनी भड़ास निकालेगी। अनुपमा, मोटी बा की हर बात का करारा जवाब देगी। अनुपमा की बातें सुनने के बाद गौतम को लगेगा कि प्रार्थना का पलड़ा भारी पड़ रहा है।

गौतम इस बार फिर प्रार्थना और अंश के कैरेक्टर पर उंगली उठाने लगेगा। इतना ही नहीं, अंश के साथ हाथापाई करने लगेगा। ऐसे में अनुपमा भड़क जाएगी। वह अंश और गौतम को रोकने की कोशिश करेगी। गौतम, अनुपमा को धक्का मार देगा। अनुपमा की हालत देख राघव भड़क जाएगा। राघव, गौतम का कॉलर पकड़ लेगा। ये देखकर पराग बीच में आ जाएगा और राघव का कॉलर पकड़ लेगा। राघव और पराग को रोकने के लिए बापूजी बीच में आएंगे।

राघव कहेगा कि इस घर की एक बेटी की बात पर अंधा भरोसा किया गया और दूसरी बेटी की बात सुनी ही नहीं जा रही। अंश भी अनुपमा से सिर पर हाथ रखकर कसम खाएगा कि उसके और प्रार्थना के बीच कुछ नहीं है। इतना कहने के बाद, शाह परिवार चला जाएगा। शाह परिवार के जाने के बाद पराग, प्रार्थना से बात करेगा और उसका साथ देने का फैसला लेगा। मोटी बा भड़क जाएंगी और आर्यन की शादी कैंसिल करना का फैसला लेंगी। ख्याति भड़क जाएगी और कहेगी कि न उसकी बेटी सहेगी और न उसका बेटा अपनी खुशियों की कुर्बानी देगा।

उधर घर जाते ही बा, अनुपमा को खरीखोटी सुनाएगी। बा ये तक कह देगी कि अनुपमा ने वनराज से तलाक लेकर गलत किया था। न वो तलाक लेती न उसका बेटा उससे दूर जाता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।