23 मई के दिन सिनेमाघरों में एक या दो नहीं, छह फिल्में रिलीज होने वाली हैं। यहां देखिए लिस्ट।
अमित साध और जिम सर्भ की थ्रिलर फिल्म ‘पुणे हाइवे’ 23 मई को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 16 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म के निर्माताओं ने सीमा पार बढ़े तनाव को देखते हुए इसकी रिलीज पोस्टपोन कर दी थी।
बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित, बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमकॉम ‘भूल चुक माफ’ जल्द ही दर्शकों से रूबरू होने जा रही है। फिल्म में राजकुमार राव और वामीका गब्बी हैं और ये फिल्म 23 मई के दिन रिलीज होगी।
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’, जो डर और हंसी दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है।
केसरी वीर एक ऐतिहासिक फिल्म है जो 23 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्म 14वीं सदी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले गुमनाम वीरों को समर्पित है।
'अगर मगर किंतु लेकिन परंतु' एक हल्की-फुल्की और मज़ेदार फिल्म है, जिसमें रिश्तों की उलझनों और ज़िंदगी की दुविधाओं को मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है। ये कहानी है चार दोस्तों की, जो हर छोटे-बड़े फैसले में "अगर", "मगर", "किंतु" और "परंतु" की दलीलें देते रहते हैं।
'लिलो एंड स्टिच' एक दिल छू लेने वाली एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें एक लड़की लिलो और एक शरारती एलियन स्टिच की अनोखी दोस्ती दिखाई गई है।