Energy company this share huge surges 12 percent today after strong q4 result एनर्जी कंपनी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 12% चढ़ा भाव, ₹117 पर आया शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy company this share huge surges 12 percent today after strong q4 result

एनर्जी कंपनी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 12% चढ़ा भाव, ₹117 पर आया शेयर

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ गया और यह ₹233.21 करोड़ पर रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज ₹80.95 करोड़ से 255% अधिक है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
एनर्जी कंपनी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 12% चढ़ा भाव, ₹117 पर आया शेयर

NTPC Green Energy share price: एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज 12% तक चढ़ गए और 117.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। बीते दिन बुधवार को कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ गया और यह ₹233.21 करोड़ पर रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज ₹80.95 करोड़ से 255% अधिक है।

रेवेन्यू में भी इजाफा

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.4% बढ़ा है। यह मार्च 2024 तिमाही में ₹508.14 करोड़ से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में ₹622.27 करोड़ हो गया। क्रमिक रूप से, दिसंबर तिमाही में ₹505.08 करोड़ से रेवेन्यू 23% से अधिक था। तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय ₹560.27 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹436.45 करोड़ से 28.4% अधिक है। इस बीच, Q4FY25 में व्यय ₹444.63 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹425.84 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:सिंगापुर सरकार ने इस भारतीय डिफेंस कंपनी के बेच दिए 2.85 लाख शेयर, क्रैश हुआ भाव
ये भी पढ़ें:सालों बाद इस बैंक को तगड़ा घाटा, शेयर क्रैश, सहमे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- बेचो

शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर 27 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर ₹121.70 पर लिस्ट हुए थे, जबकि IPO की कीमत ₹108 थी। शेयर ने शुरुआत में अपनी तेजी बरकरार रखी और ₹155.35 प्रति शेयर के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, अगले महीनों में तेजी कम हो गई और फरवरी 2025 में शेयर ₹87 के लाइफ टाइम लो पर पहुंच गया। मौजूदा महीने में भी यह तेजी जारी रही और मई में अब तक शेयर में 13% की और बढ़त दर्ज की गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।