एनर्जी कंपनी के इस शेयर पर टूटे निवेशक, 12% चढ़ा भाव, ₹117 पर आया शेयर
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ गया और यह ₹233.21 करोड़ पर रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज ₹80.95 करोड़ से 255% अधिक है।

NTPC Green Energy share price: एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज 12% तक चढ़ गए और 117.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। बीते दिन बुधवार को कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ गया और यह ₹233.21 करोड़ पर रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज ₹80.95 करोड़ से 255% अधिक है।
रेवेन्यू में भी इजाफा
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22.4% बढ़ा है। यह मार्च 2024 तिमाही में ₹508.14 करोड़ से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में ₹622.27 करोड़ हो गया। क्रमिक रूप से, दिसंबर तिमाही में ₹505.08 करोड़ से रेवेन्यू 23% से अधिक था। तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय ₹560.27 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹436.45 करोड़ से 28.4% अधिक है। इस बीच, Q4FY25 में व्यय ₹444.63 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹425.84 करोड़ था।
शेयरों के हाल
बता दें कि कंपनी के शेयर 27 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर ₹121.70 पर लिस्ट हुए थे, जबकि IPO की कीमत ₹108 थी। शेयर ने शुरुआत में अपनी तेजी बरकरार रखी और ₹155.35 प्रति शेयर के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, अगले महीनों में तेजी कम हो गई और फरवरी 2025 में शेयर ₹87 के लाइफ टाइम लो पर पहुंच गया। मौजूदा महीने में भी यह तेजी जारी रही और मई में अब तक शेयर में 13% की और बढ़त दर्ज की गई।