Garden Reach Shipbuilders Ltd after emerged lowest bidder for 25000 crore rupee work share jumps 12 percent इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा ₹25000 करोड़ का काम, शेयरों में करीब 12% की तेजी, 90 दिन में पैसा डबल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garden Reach Shipbuilders Ltd after emerged lowest bidder for 25000 crore rupee work share jumps 12 percent

इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा ₹25000 करोड़ का काम, शेयरों में करीब 12% की तेजी, 90 दिन में पैसा डबल

Defence Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders Ltd) के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह इंडियन नेवी से मिला काम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा ₹25000 करोड़ का काम, शेयरों में करीब 12% की तेजी, 90 दिन में पैसा डबल

Defence Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders Ltd) के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह इंडियन नेवी से मिला काम है। सरकारी डिफेंस कंपनी ने बताया है कि उन्हें इंडियन नेवी के लिए अगले जनरेशन की Corvettes (वार शिप) के लिए सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी को 5 एनजीसी शिप का काम मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 25000 करोड़ रुपये है।

गार्डन रिच ने बताया है कि इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 40,000 करोड़ रुपये का है। लेकिन इसे दो शिपयार्ड कंपनी के बीच बांटा गया है। वहीं, 2025 के अंततक कंपनी की कोशिश है कि वो अपनी शिपबिल्डिंग क्षमता को 24 से बढ़ाकर 28 करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर 10% चढ़ा

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीएसई में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 2461.25 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 12 प्रतिशत की उछाल के बाद 2798.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

3 महीने में किया पैसा डबल

इस स्टॉक की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों का भाव महज 2 हफ्ते में 56 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 3 महीने में कंपनी का शेयरों का भाव 110 प्रतिशत बढ़ा है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। बता दें, बीते एक साल में डिफेंस कंपनी ने 132 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई 2834.60 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1148.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31,838.01 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:RVNL का नेट प्रॉफिट ₹459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस

5 साल में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 1900 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी इसी साल फरवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। कंपनी ने एक शेयर पर 8.95 रुपये का डिविडेंड तब दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।