बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस हेल्थकेयर लिमिटेड का शेयर 10% चढ़ा, इस बात से खुश निवेशक
एक तरफ बाजार में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd) के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की आज यानी गुरुवार को दर्ज किया गया है। कंपनी ने परफॉर्मेंस अपडेट से निवेशक गदगद नजर आ रहे हैं।

एक तरफ बाजार में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd) के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की आज यानी गुरुवार को दर्ज किया गया है। कंपनी ने परफॉर्मेंस अपडेट से निवेशक गदगद नजर आ रहे हैं।
52 वीक हाई के करीब पहुंचा कंपनी का शेयर
बीएसई में आज फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर 674.70 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत की उछाल के बाद 741.20 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक हाई के बेहद करीब है। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड का 52 वीक हाई 744 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 406.35 रुपये है।
कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2026 से 2029 के बीच 1976 बेड्स बढ़ाने की तैयारी है। कंपनी ने बताया है कि रेवन्यू ग्रोथ 14 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 में कंपनी रेवन्यू में डबल डिजीट की उम्मीद कर रही है।
एक्सपर्ट्स ने दिया है BUY टैग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फॉर्टिस हेल्थकेयर को BUY टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 700 रुपये का टारगेट प्राइस इस हेल्थकेयर कंपनी को दिया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
बीते 3 महीने के दौरान फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 53 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 8.66 प्रतिशत की तेजी आई है। फोर्टिस के शेयरों में 153 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है। वहीं, 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 500 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)