एसपी को पत्रक सौंप लगाया पति की हत्या का आरोप
Mirzapur News - चड़ेरू चौकठा गांव के सामने रेलवे लाइन पर एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। मृतक की पत्नी और मां ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसे प्रेम प्रपंच में घर से बुलाकर हत्या की गई। परिवार की ओर से धमकी मिलने का...

जिगना। थाना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव के सामने रेलवे लाइन पर बीते 18/19 मई की रात भंवरूपुर अजगना गांव निवासी युवक की सिर कटी लाश बरामद होने की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। मृत युवक की पत्नी व मां ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर प्रेम प्रपंच में घर से बुलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी फूलन देवी ने बताया बीते 18 मई की रात आठ बजे गाँव निवासी एक दबंग ने मोबाइल पर काल करके घर से एक किलोमीटर दूर बगीचे में बुलाया था। 19 मई की भोर में रेलवे लाइन पर पति का शव बरामद हुआ।
मृतक की मां सीमा देवी ने खुलासा किया कि गाँव निवासी एक दबंग परिवार की लड़की बेटे पर शादी करने का दबाव डाल रही थी।बेटे की शादी करने के एक साल के अंदर ही कथित प्रेमिका और उसके पिता ने घर से बुलाकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का राज छुपाने के चक्कर में रेलवे लाइन पर शव रखकर आत्महत्या का रूप दिया गया। बीते साल नौ जुलाई को उसकी शादी हुई थी। बताया मामला दर्ज कराने पर दोनों छोटे बेटों को भी ठिकाने लगाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि साक्ष्यों को नजरअंदाज कर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। यहां तक कि मोबाइल बरामद करने में पुलिस नाकाम रही है। जांच-पड़ताल के नाम पर लगातार गुमराह किया जा रहा है। वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।