भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट के तूफान के पीछे 5 बड़े कारण
Why share market fell today: सेंसेक्स करीब 1000 अंक गिरकर 80,951 के निचले स्तर पर पहुंचा, वहीं निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगाकर 24,509 पर आ गया। ये गिरावट क्यों हुई? एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे 5 मुख्य वजहें हैं…

Why share market fell today: भारतीय शेयर मार्केट में एक दिन पहले ही लगातार 3 दिन की मायूसी के बाद रौनक लौटी थी। आज फिर बाजार की गाड़ी तेजी की पटरी से उतर गई है। या यूं कहें डिरेल हो गई है। सेंसेक्स करीब 1000 अंक गिरकर 80,951 के निचले स्तर पर पहुंचा, वहीं निफ्टी गिरावट का तिहरा शतक लगाकर 24,509 पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिला-जुला रुख रहा पर ये गिरावट क्यों हुई? एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे 5 मुख्य वजहें हैं...
1. अमेरिका का कर्ज बढ़ने की चिंता
ट्रंप सरकार के टैक्स और खर्च से जुड़े नए प्रस्ताव से डर है कि अमेरिका का कर्ज और बढ़ेगा। रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह प्रस्ताव पास हुआ तो अमेरिका का कर्ज 3.8 ट्रिलियन डॉलर बढ़कर 36 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के बॉन्ड्स में निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है, जिससे वहां के बॉन्ड यील्ड बढ़ गए हैं।
2. मध्य पूर्व में तनाव बढ़ना
ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने की खबरों से निवेशक डरे हुए हैं। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि इजराइल, ईरान के परमाणु सुविधाओं पर हमला कर सकता है। वहीं, ओमान ने बताया कि ईरान-अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता जल्द होगी, लेकिन मार्केट को इसमें भरोसा नहीं दिख रहा।
3. मार्केट को नया 'ट्रिगर' नहीं मिल रहा
घरेलू मार्केट में कोई नया पॉजिटिव खबर नहीं है। अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर साफ जानकारी नहीं है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अब मार्केट की दिशा मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों (जैसे GDP, महंगाई) और कंपनियों के मुनाफे पर निर्भर करेगी। कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि भारत का मैक्रो (बड़ी अर्थव्यवस्था) तो ठीक है, लेकिन कंपनियों का मुनाफा (माइक्रो) कमजोर है।
4. शेयरों के भाव बहुत महंगे हो गए हैं
लार्ज-कैप शेयरों की कीमतें बहुत बढ़ चुकी हैं, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर पहले से ही महंगे हैं। कोटक ने कहा कि मार्केट में "अतिउत्साह" है। निवेशक किसी भी आधी-अधूरी खबर (जैसे डिफेंस सेक्टर) पर शेयर खरीद रहे हैं, जो खतरनाक है।
5. कंपनियों के नतीजे निराश कर रहे
मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे मार्केट को उछाल नहीं दे पाए। निफ्टी-50 कंपनियों का मुनाफा केवल 7.5% बढ़ा है। ज्यादातर सेक्टर (कंज्यूमर, बैंक, IT) में मांग कमजोर है, मुनाफे पर दबाव है, और आगे की ग्रोथ को लेकर चिंता है।
क्या करें निवेशक
मार्केट अभी निवेशकों के मूड और ग्लोबल हालात पर निर्भर है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कुछ दिन और उतार-चढ़ाव रह सकता है। लंबे समय के लिए निवेशकों को मैक्रो आंकड़ों और कंपनियों के रिजल्ट पर नजर रखनी होगी।