ITC result profit jumps multifold to 19808 cr rs dividend declared share decline 4 गुना बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC result profit jumps multifold to 19808 cr rs dividend declared share decline

4 गुना बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

आईटीसी लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब चार गुना होकर 19,807.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
4 गुना बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

ITC share price: सिगरेट से आटा तक बनाने वाली कंपनी-आईटीसी लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब चार गुना होकर 19,807.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 5,013.18 करोड़ रुपये रहा था। आईटीसी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 20,376.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 20,349.9 करोड़ रुपये रही थी।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68.9 प्रतिशत बढ़कर 35,052 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 20,751 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की परिचालन आय 10.4 प्रतिशत बढ़कर 81,612.78 रुपये हो गई।

डिविडेंड का ऐलान

आईटीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये मूल्य के शेयर पर 7.85 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। फरवरी 2025 में घोषित ₹6.50 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल डिविडेंड ₹14.25 प्रति शेयर हो गया है। यह पिछले वर्ष के कुल 13.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड से अधिक है।

शेयर में आई गिरावट

इस बीच, गुरुवार को आईटीसी के शेयर 1.58% टूटकर 426.10 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की उच्चतम कीमत 433.45 रुपये तक पहुंच गई तो निचली कीमत 423 रुपये थी। जून 2024 में शेयर की कीमत 381.24 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर 500.01 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

आईटीसी होटल्स के तिमाही नतीजे

हाल ही में आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने भी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 257.85 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने 216 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।