20 नामजद और 150 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज
Mau News - मधुबन में एक युवक की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने तीन घंटे तक सड़क जाम किया। पुलिस ने 20 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लोग आरोपी बस चालक के खिलाफ...

मधुबन। मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर एक स्कूल के पास विगत मंगलवार को रोडवेज बस से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित लोगों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम किया था। इस मामले में पुलिस ने सड़क जाम कर यातायात बाधित करने के आरोप में 20 नामजद सहित लगभग 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विगत मंगलवार को मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर एक स्कूल के पास रोडवेज बस से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था।
भीड़ आरोपी बस चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम करने और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद किये जाने की मांग पर अड़ी हुई थी। प्रशासन के समझने के बाद भी भीड़ सडक से टस से मस नहीं हो रही थी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी लाठी डंडा लेकर सडक पर एकत्रित हो गई थी। सड़क जाम होने के कारण मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर लगभग तीन घंटे यातायात बाधित था। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थी। इस मामले में मधुबन पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ पहले ही मुकदमा कायम कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने इस प्रकरण में यातायात बाधित करने, प्रशासन विरोधी नारा लगाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान करने की धमकी देने सहित कई धाराओं में 20 नामजद सहित लगभग 150 अज्ञात जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।