परमात्मा की कृपा से मिलता है सत्संग
Ghazipur News - बहादुरगंज के ग्राम सभा रसूलपुर में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन हुआ। स्वामी जयगुरु वंदे महाराज ने भगवान की कृपा और संतों के वचनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से व्यक्ति का...

बहादुरगंज। क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर स्थित चुल्लू के पूरा में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी जयगुरु वंदे महाराज ने कहा कि भगवान की कृपा जब होती है, तभी सत्संग सुनने को मिलता है। गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं कि बिनुहरि कृपा मिलहि नहीं सन्ता। परमात्मा की कृपा होती है तभी सत्संग मिलता है। कहा कि त्रिकुटी रूपी घाट को कोई संत ही लगाएग, सत्संग के गंगा में जाय के नहाए ले और हृदय को पवित्र करने के लिए संसार में सत्संग में जाना पड़ता है। संतों के वचन जब दिल में जाता है तो व्यक्ति का कल्याण होता है।
कहा कि सुख शांति संत के सत्संग से ही मिलता है। सत्संग में संत की वाणी से ही जीवन में परिवर्तन होता है और मनुष्य श्री हरि के चरणों में मोक्ष पाता है। सत्संग शुरू होने के पहले सिलहटा आश्रम के संत रमेश दास महाराज ने भजन सुनाकर माहौल को भक्त मय बना दिया। इस अवसर पर संत अनिल दास, मऊ जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, अश्वनी सिंह, ऋषि मुनि कुशवाहा, डॉ. सुरेश यादव, वेदव्यास यादव, डॉ. राधा मोहन यादव, सुरेंद्र यादव, ललन सिंह, विशाल सिंह, विजयकांत सिंह, राम अवतार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।