Family Questions Youth s Death by Hanging Alleges Murder in Mayapuri Case संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFamily Questions Youth s Death by Hanging Alleges Murder in Mayapuri Case

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक की मौत के मामले में परिजनों ने सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। गुरुवार को था

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 23 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

फांसी के फंदे पर लटके मिले युवक की मौत के मामले में परिजनों ने सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। गुरुवार को थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इस बावत तहरीर भी दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी रितिक का शव बीती 18 मई को अपने घर के पास दूसरे मकान के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस घटना को युवक द्वारा आत्महत्या करना मान रही थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण साफ नहीं हो सका।

वहीं गुरुवार को थाने पहुंचे रितिक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। कहा कि रितिक 18 मई की सुबह चार बजे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौटा था। छह बजे उसे मोहल्ले का ही एक युवक अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रितिक के साथ मारपीट की। इसके बाद उसकी हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया। परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को नामजद दी है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।