Maharatna Company Hindustan Aeronautics turned 1 lakh rupee into 18 Lakh rupee in 5 year महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 18 लाख, तेजस लड़ाकू विमान बनाती है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharatna Company Hindustan Aeronautics turned 1 lakh rupee into 18 Lakh rupee in 5 year

महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 18 लाख, तेजस लड़ाकू विमान बनाती है कंपनी

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 5 साल में 1783% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 18 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 18 लाख, तेजस लड़ाकू विमान बनाती है कंपनी

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को उछाल के साथ 5039.85 रुपये पर बंद हुए हैं। तेजस लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों ने पांच साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 18 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5675 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3045.95 रुपये है।

1 लाख रुपये के बना दिए 18 लाख रुपये से ज्यादा
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 5 साल में 1783 पर्सेंट उछल गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री की इस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 267.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2025 को 5039.85 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 18.83 लाख रुपये होती। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पिछले तीन साल में 461 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:आकाश मिसाइल बनाती है कंपनी, 2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर, 1600% चढ़ गया दाम

2 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने सितंबर 2023 में अपने शेयर को बांटा। डिफेंस कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5-5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स का आईपीओ 16 मार्च 2018 को खुला था और यह 20 मार्च तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 1215 रुपये था। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 28 मार्च 2018 को बीएसई में 1169 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।