दोगुना से ज्यादा हुई टाटा स्टील के इस प्लांट की क्षमता, कंपनी ने लगाए हैं 27000 करोड़ रुपये
टाटा स्टील ने अपने कलिंगनगर स्टील प्लांट की क्षमता को मौजूदा 3 मिलियन टन से बढ़ाकर 8 मिलियन टन किया है। टाटा स्टील ने अपनी कैपेसिटी बढ़ाने पर 27,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। प्लांट की कैपेसिटी दोगुना से ज्यादा बढ़ गई है।

टाटा स्टील ने गुरुवार को ओडिशा के कलिंगनगर में अपने स्टील प्लांट के दूसरे चरण की शुरुआत की है। कंपनी ने अपने प्लांट की क्षमता को मौजूदा 3 मिलियन टन (3MT) से बढ़ाकर 8 मिलियन टन किया है। यानी, प्लांट की क्षमता दोगुना से ज्यादा हो गई है। कंपनी ने क्षमता बढ़ाने पर 27,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। इसके साथ ही, ओडिशा टाटा स्टील का सबसे बड़ा इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन बन गया है। टाटा स्टील के शेयर गुरुवार को 161.25 रुपये पर बंद हुए हैं।
एडवांस्ड हाई-स्ट्रेंग्थ स्टील पर फोकस करेगा प्लांट
टाटा स्टील का यह प्लांट जाजपुर जिले में हैं। यह प्लांट एडवांस्ड हाई-स्ट्रेंग्थ स्टील पर फोकस करेगा, जो कि ऑटोमोटिव, इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर, शिपबिल्डिंग और डिफेंस सेक्टर की जरूरतों को पूरा करता है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन और सीनियर स्टेट लीडर्स भी इस मौके पर मौजूद थे। नरेंद्रन ने कहा, 'कलिंगनगर हमारे लिए एक मैन्युफैक्चरिंग साइट से कहीं ज्यादा है। यह इस बात का प्रतीक है कि जब कम्युनिटीज, सरकार और इंडस्ट्री साथ मिलकर काम करती हैं तो क्या संभव है। यह विस्तार ओडिशा की क्षमता में हमारे गहरे भरोसे को दर्शाता है।'
दोगुना से ज्यादा बढ़ा है टाटा स्टील का मुनाफा
टाटा स्टील को चौथी तिमाही में 1300.81 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में टाटा स्टील को 611.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर टाटा स्टील का मुनाफा करीब चार गुना बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 326.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.2 पर्सेंट बढ़कर 56,218.11 करोड़ रुपये रहा।