Akash Missile Company Bharat Dynamics Share jumped over 1600 Percent in 5 year गोला-बारूद और आकाश मिसाइल बनाती है कंपनी, 2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर, 1600% चढ़ गया शेयर का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Akash Missile Company Bharat Dynamics Share jumped over 1600 Percent in 5 year

गोला-बारूद और आकाश मिसाइल बनाती है कंपनी, 2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर, 1600% चढ़ गया शेयर का दाम

आकाश मिसाइल सिस्टम तैयार करने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। 5 साल में कंपनी के शेयर 1600% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट चुकी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
गोला-बारूद और आकाश मिसाइल बनाती है कंपनी, 2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर, 1600% चढ़ गया शेयर का दाम

आकाश मिसाइल सिस्टम और गोला-बारूद तैयार करने वाली कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर गुरुवार को तेजी के साथ 1923.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 36 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, पिछले 3 महीने में डिफेंस कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। छह महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। भारत-पाक संघर्ष में कंपनी के बनाए आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

पांच साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 17 लाख से ज्यादा
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयर पांच साल में 1606 पर्सेंट उछल गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 112.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2025 को 1923.90 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को भारत डायनामिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 17.06 लाख रुपये होती। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1940 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 897.15 रुपये है।

ये भी पढ़ें:3 बड़ी फैक्ट्रियां बना रही रिलायंस, सोलर पैनल होंगे तैयार, 20GW क्षमता का प्लान

3 साल में 400% से अधिक उछल गए शेयर
भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर पिछले तीन साल में 400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 370.78 रुपये से बढ़कर 1900 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 267 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 70 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:2 दिन में 30% की तेजी, टाटा के इस शेयर पर टूटे लोग, टाटा संस लगा सकती है पैसा

दो टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
मिनी रत्न कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड अपने शेयर का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट चुकी है। कंपनी ने पिछले साल मई में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड का आईपीओ 13 मार्च 2018 को खुला था और यह 15 मार्च तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 428 रुपये था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।