TTML Share jumped over 10 percent rises 30 Percent in 2 days Tata sons may infuse New capital 2 दिन में 30% की तूफानी तेजी, टाटा के इस शेयर पर टूटे लोग, टाटा संस लगा सकती है पैसा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TTML Share jumped over 10 percent rises 30 Percent in 2 days Tata sons may infuse New capital

2 दिन में 30% की तूफानी तेजी, टाटा के इस शेयर पर टूटे लोग, टाटा संस लगा सकती है पैसा

टाटा ग्रुप की कंपनी TTML में गुरुवार को 19 गुना से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला है। TTML के शेयर गुरुवार को 13% से अधिक के उछाल के साथ 79 रुपये पर पहुंच गए हैं। TTML के शेयरों में बुधवार को भी 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई थी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
2 दिन में 30% की तूफानी तेजी, टाटा के इस शेयर पर टूटे लोग, टाटा संस लगा सकती है पैसा

घरेलू बाजार में तेज गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों पर लोग टूट पड़े हैं। TTML के शेयर गुरुवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 79 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीटीएमएल (TTML) में गुरुवार को 19 गुना से ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला है। टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को भी 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई थी और कंपनी के शेयर 69.05 रुपये पर बंद हुए। TTML के शेयर दो दिन में 30 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 21 मई की सुबह 9.30 बजे 58.15 रुपये पर थे। टीटीएमएल के शेयर 22 मई को 79 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

तेजी की वजह?
टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस लिमिटेड को घाटे में चल रही अपनी टेलिकॉम इकाई टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड में नई पूंजी लगाने के लिए कहा जा सकता है। टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड पर सरकार का 19,256 करोड़ रुपये बकाया है। यह बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) और दूसरी देनदारियों का है। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है। 17,876 करोड़ रुपये की निगेटिव नेटवर्थ और घाटे के साथ टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड बिना सपोर्ट के अपनी देनदारियों को पूरा करने की स्थिति में नहीं है। इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के मुताबिक, टाटा संस ने पेमेंट सपोर्ट के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया है। टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML), टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड की सहायक इकाई है।

ये भी पढ़ें:RVNL का नेट प्रॉफिट ₹459 करोड़ रहा, डिविडेंड भी तय, क्या है नया टारगेट प्राइस

बकाया का ब्योरा
रेटिंग फर्म केयर रेटिंग्स का कहना है कि जून 2019 तक टाटा संस ने टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड में 46,595 करोड़ रुपये लगाए और कंपनी को सपोर्ट लेटर जारी किए। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि पिछले साल मार्च तक 17,830 करोड़ रुपये का बकाया था, जिसमें से 3,367 करोड़ रुपये टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) पर और 14,463 करोड़ रुपये टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड का बकाया था। मार्च 2025 तक यह बकाया बढ़कर 19,256 करोड़ रुपये पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:1 साल में चौथी बार डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, इस बार मुनाफा भी हुआ है कम

2800% से ज्यादा उछल गए TTML के शेयर
टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के शेयर पिछले पांच साल में 2800 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 2.66 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 मई 2025 को 79 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में टीटीएमएल के शेयरों में 28 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। TTML के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 111.48 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 50.01 रुपये है। टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड का मार्केट कैप 22 मई 2025 को 15,300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।