ongc is going to give dividend for the fourth time in 1 year q4 profit has also decreased 1 साल में चौथी बार डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, चौथी तिमाही में मुनाफा भी घटा है, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ongc is going to give dividend for the fourth time in 1 year q4 profit has also decreased

1 साल में चौथी बार डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, चौथी तिमाही में मुनाफा भी घटा है

ONGC के नेट प्रॉफिट में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20% की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी करने की मंजूरी दी। यह नया डिविडेंड कंपनी द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जारी किया गया चौथा भुगतान होगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
1 साल में चौथी बार डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, चौथी तिमाही में मुनाफा भी घटा है

ONGC Dividend: तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) एक साल में चौथी बार डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने बुधवार, 21 मई 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे घोषित किए। कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20% की गिरावट दर्ज की गई। इस तिमाही में मुनाफा 8,856 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 11,096 करोड़ रुपये था।

ओएनजीसी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी करने की मंजूरी दी। हर शेयर (5 रुपये फेस वैल्यू वाला) के लिए यह डिविडेंड शेयरधारकों को मिलेगा। हालांकि, इसके लिए "रिकॉर्ड डेट" अभी घोषित नहीं किया गया है। डिविडेंड पर शेयरधारकों की मंजूरी आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में ली जाएगी।

आमदनी में मामूली कमी: कंपनी की मुख्य व्यवसाय से आमदनी 0.76% घटकर 1,70,812 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी दौरान 1,72,137 करोड़ रुपये थी। यह गिरावट मुख्य रूप से रिफाइनिंग और ऑयल मार्केटिंग इकाई के कारोबार में 3.2% की कमी के कारण आई। इस इकाई का राजस्व 1,46,158 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 1,50,922 करोड़ रुपये था।

पिछले डिविडेंड का रिकॉर्ड

1. 7 फरवरी 2025: 5 रुपये प्रति शेयर (अंतरिम)

2. 19 नवंबर 2025: 6 रुपये प्रति शेयर (अंतरिम)

3. 23 अगस्त 2024: 2.5 रुपये प्रति शेयर

यह नया डिविडेंड कंपनी द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जारी किया गया चौथा भुगतान होगा।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में गिरावट की आंधी, सेंसेक्स 81000 और निफ्टी 24700 के नीचे

शेयर में गिरावट

आज ओएनजीसी के शेयर 248.68 रुपये पर खुले और 1.33% गिरकर 245 रुपये पर पहुंच गए। पिछले 5 साल में इसके शेयरों ने निवेशकों को 222% का रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल में 11.68% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इस साल (2025) अब तक शेयर में 3.55% की बढ़त है।

52-सप्ताह का रिकॉर्ड: शेयर ने 8 अगस्त 2024 को 344.60 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चस्तर छुआ था, जबकि 7 अप्रैल 2025 को यह 205 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा था। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को 3.09 लाख करोड़ रुपये रहा।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।