सिंगापुर सरकार ने इस भारतीय डिफेंस कंपनी के बेच दिए 2.85 लाख शेयर, क्रैश हुआ भाव
आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर सरकार ने बुधवार को ओपन मार्केट में डेटा पैटर्न के 2.85 लाख शेयर बेचे हैं। शेयर औसतन ₹2,728.56 प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए।

Data Patterns (India) Ltd Share: डिफेंस कंपनी डेटा पैटर्न्स लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 2% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 2,705 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, हाल ही में आई तेजी के बाद एक प्रमुख निवेशक ने कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर सरकार ने बुधवार को ओपन मार्केट में डेटा पैटर्न के 2.85 लाख शेयर बेचे हैं। शेयर औसतन ₹2,728.56 प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। इस डील की कीमत ₹78 करोड़ थी। बेचे गए शेयरों की संख्या के आधार पर सिंगापुर सरकार ने कंपनी की बकाया इक्विटी का 0.5% बेचा है। बता दें कि कंपनी तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल जैसे लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम बनाती है।
क्या है डिटेल
मार्च तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, सिंगापुर सरकार के पास डेटा पैटर्न में 5.3% हिस्सेदारी थी। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान डेटा पैटर्न बेहतर परफॉर्मेंस करने वालों में से एक था, क्योंकि डिफेंस शेयरों ने सप्ताह की शुरुआत में मुनाफावसूली के बाद रिकवरी का प्रयास किया। कंपनी वित्तीय वर्ष 2026 में ऑर्डर फ्लो में तेजी लाने का टारगेट बना रही है।
एनालिस्ट की राय
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने डेटा पैटर्न को डिफेंस स्पेस में अपना टॉप पिक बताया है और इसे ₹3,700 पर स्ट्रीट पर सबसे ज़्यादा कीमत का लक्ष्य भी दिया है, जिसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से इसमें लगभग 60% की संभावित बढ़त हो सकती है। डेटा पैटर्न पर कवरेज करने वाले 12 एनालिस्ट में से 11 ने स्टॉक पर 'खरीदें' की सिफारिश जारी रखी है, जबकि एक ने 'होल्ड' रेटिंग दी है। डेटा पैटर्न के शेयर बुधवार को 4.3% बढ़कर ₹2,754 पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में स्टॉक में 30% की बढ़ोतरी हुई है।