NTPC Green Energy Q4 posted triple profit share surges price 107 rupees 3 गुना बढ़ गया इस एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की लूट, ₹107 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC Green Energy Q4 posted triple profit share surges price 107 rupees

3 गुना बढ़ गया इस एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की लूट, ₹107 पर आया भाव

कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह शेयर करीबन 5% तक चढ़कर 107.30 रुपये पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
3 गुना बढ़ गया इस एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की लूट, ₹107 पर आया भाव

NTPC Green Energy Q4 Results: एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3 गुना बढ़ गया और यह 233.21 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 में प्रॉफिट 80.95 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह शेयर करीबन 5% तक चढ़कर 107.30 रुपये पर पहुंच गया था।

क्या है डिटेल

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपये हो गई। खर्च 444.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 425.84 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने आंध्र प्रदेश में ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब’ के विकास के लिए 33 वर्ष के लिए लीज पर जमीन भी ली है। एनजीईएल, एनटीपीसी की ग्रीन कारोबार पहल के लिए प्रमुख कंपनी है।

ये भी पढ़ें:1 साल में 1 लाख पर पहुंच जाएगा सेंसेक्स? शेयर बाजार पर बड़ी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:टाटा से इस कंपनी को मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹60 से कम दाम

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 5% चढ़ गए हैं। शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर ₹105.35 पर बंद हुआ। अप्रैल में स्थिर रहने के बाद मई में ही शेयर में करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस बीच, फरवरी में 24 प्रतिशत और जनवरी में 9.6 प्रतिशत की गिरावट के बाद मार्च में इसमें 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

₹108 पर आया था IPO

वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के दौरान, कंपनी ने सफलतापूर्वक अपना IPO लॉन्च किया था। इसमें ₹10 प्रत्येक फेस वैल्यू वाले 92.63 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल था। शेयरों को ₹108 के आईपीओ प्राइस बैंड पर पेश किया गया, जबकि पात्र कर्मचारियों को ₹103 प्रति शेयर की रियायती दर पर 87.21 लाख शेयरों का हिस्सा दिया गया। आईपीओ ने कुल ₹10,000 करोड़ जुटाए, जो साल के सबसे महत्वपूर्ण इश्यू में से एक रहा। कंपनी के इक्विटी शेयरों को 27 नवंबर, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) दोनों पर सूचीबद्ध किया गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।