Tata group tata steel to given work order to BMW Industries share surges 12 percent price 59 rupees टाटा से इस कंपनी को मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹60 से कम है दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group tata steel to given work order to BMW Industries share surges 12 percent price 59 rupees

टाटा से इस कंपनी को मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹60 से कम है दाम

कंपनी के शेयर आज 12% तक चढ़कर 59.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी को टाटा समूह से एक बड़ा ऑर्डर मिला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
टाटा से इस कंपनी को मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹60 से कम है दाम

BMW Industries share: प्रमुख स्टील प्रोसेसिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के शेयरों में बुधवार, 21 मई को लगभग 12% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर 59.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को टाटा समूह की दिग्गज टाटा स्टील से लगभग 365 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीएमडब्ल्यू आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर उसे हॉट रोल्ड (एचआर) कॉइल को ट्यूब में बदलने के लिए टाटा स्टील से 364.69 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

क्या है डिटेल

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज ने कहा कि ये ऑर्डर 31 अक्टूबर, 2027 तक वैध हैं और हाजीबागन, हावड़ा और जमशेदपुर में कंपनी की सुविधाओं में एग्जिक्यूट किए जाएंगे। कुल ऑर्डर मूल्य में से, 188.60 करोड़ रुपये बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आवंटित किए गए हैं, जबकि 176.09 करोड़ रुपये बीएमडब्ल्यू आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दिए गए हैं। वर्क के दायरे में स्लिटिंग और एचआर कॉइल को ट्यूब में बदलना शामिल है। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी को टाटा स्टील से कई ऑर्डर मिले हैं।

ये भी पढ़ें:80% तक चढ़ेगा यह डिफेंस शेयर! ब्रह्मोस मिसाइल के लिए इक्विपमेंट बनाती है कंपनी
ये भी पढ़ें:रातोंरात गायब हो गई यह कंपनी, भारतीय निवेशकों में हड़कंप, डूब गए करोड़ों

कंपनी के शेयरों के हाल

BMW इंडस्ट्रीज बोकारो में अपनी ₹803.47 करोड़ की ग्रीनफील्ड डाउनस्ट्रीम स्टील कॉम्प्लेक्स परियोजना को भी आगे बढ़ा रही है। यह सुविधा उच्च श्रेणी के विशेष स्टील का निर्माण करेगी, जिसमें लेपित और Al-Zn लेपित (गैलवैल्यूम) उत्पाद शामिल हैं, जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेंगे। BMW इंडस्ट्रीज के शेयरों में 12% की तेजी आई और यह ₹59.75 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।