IREDA share gain now company moves debt recovery tribunal against gensol entities for default जेनसोल से कर्ज वसूली के लिए इरेडा का नया प्रयास, डिमांड में एनर्जी कंपनी का शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA share gain now company moves debt recovery tribunal against gensol entities for default

जेनसोल से कर्ज वसूली के लिए इरेडा का नया प्रयास, डिमांड में एनर्जी कंपनी का शेयर

इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसकी सब्सिडयरी से करीब 729 करोड़ रुपये की वसूली के लिए डीआरटी, दिल्ली से संपर्क किया है। इस खबर के बीच बुधवार को इरेडा के शेयर 1.59% बढ़कर 172.20 रुपये पर पहुंच गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
जेनसोल से कर्ज वसूली के लिए इरेडा का नया प्रयास, डिमांड में एनर्जी कंपनी का शेयर

इरेडा ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसकी सब्सिडयरी से करीब 729 करोड़ रुपये की वसूली के लिए ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) दिल्ली से संपर्क किया है। इससे पहले इरेडा ने संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग के साथ इसकी इलेक्ट्रिक वाहन लीजिंग इकाई जेनसोल ईवी लीज लिमिटेड के खिलाफ दिवाला अर्जी दायर की थी। इस खबर के बीच बुधवार को इरेडा के शेयर 1.59% बढ़कर 172.20 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 173 रुपये पर पहुंच गया था। यह शेयर जुलाई 2024 में 310 रुपये पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 137 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

क्या कहा इरेडा ने

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने जेनसोल इंजीनियरिंग और जेनसोल ईवी लीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 510,00,52,672 रुपये और 218.95 करोड़ रुपये की भुगतान चूक वाली राशि के लिए 20 मई, 2025 को ऋण वसूली न्यायाधिकरण दिल्ली के समक्ष एक 'मौलिक' आवेदन दायर किया है। एजेंसी ने 14 मई को जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ 510 करोड़ रुपये की चूक के लिए ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता, 2016 की धारा सात के तहत एक आवेदन दायर किया था। इसने 15 मई को जेनसोल इंजीनियरिंग की सब्सिडयरी जेनसोल ईवी लीज लिमिटेड के खिलाफ भी 218.95 करोड़ रुपये की चूक के लिए दिवाला अर्जी दायर की।

सेबी ने की है कार्रवाई

पिछले महीने बाजार नियामक सेबी ने कंपनी का पैसा दूसरी जगह भेजने और संचालन में खामियों को लेकर जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रवर्तकों- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया था। सेबी के इस अंतरिम आदेश के बाद जग्गी बंधुओं ने 12 मई को कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। अनमोल सिंह जग्गी ने प्रबंध निदेशक का पद संभाला था जबकि पुनीत सिंह जग्गी पूर्णकालिक निदेशक थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।