Royal Enfield 250cc hybrid engine likely to be sourced from CFMoto, check all details रॉयल एनफील्ड ला रही 250cc की नई सस्ती हाइब्रिड बाइक, मिलेगा गजब का माइलेज; चीन की ये कंपनी बनाएगी इंजन, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield 250cc hybrid engine likely to be sourced from CFMoto, check all details

रॉयल एनफील्ड ला रही 250cc की नई सस्ती हाइब्रिड बाइक, मिलेगा गजब का माइलेज; चीन की ये कंपनी बनाएगी इंजन

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। जी हां, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) 250cc की एक ऐसी नई बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसमें शानदार माइलेज और हाइब्रिड इंजन मिलेगा।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल एनफील्ड ला रही 250cc की नई सस्ती हाइब्रिड बाइक, मिलेगा गजब का माइलेज; चीन की ये कंपनी बनाएगी इंजन

भारत की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही एक नई 250cc की बाइक लॉन्च करने वाली है, जो दिखने में क्लासिक तो होगी ही, लेकिन तकनीक के मामले में बेहद मॉडर्न भी होगी। सबसे चौंकाने वाली बात? इस बाइक का इंजन भारत में नहीं, बल्कि चीन की कंपनी CFMoto से लिया जा सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए खुशखबरी! सामने आई पहली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग डेट

हाइब्रिड इंजन का इशारा

इस नई 250cc बाइक में जो इंजन लगाया जाएगा, वो सिर्फ छोटा और किफायती नहीं होगा, बल्कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए तैयार भी होगा। यानी आने वाले समय में इस इंजन को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलने वाला बनाया जा सकता है। इससे न केवल माइलेज बढ़ेगा, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।

क्यों ला रही रॉयल एनफील्ड 250cc बाइक?

भारत सरकार के नए नियमों जैसे BS6 फेज 2 और CAFÉ नॉर्म्स को देखते हुए कंपनियों को अब ज्यादा माइलेज और कम प्रदूषण वाली बाइक्स बनानी होंगी। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ये नई बाइक उसी दिशा में एक स्मार्ट कदम है।

क्या होगी कीमत?

ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई 250cc बाइक की कीमत 1.25 लाख से 1.35 लाख के बीच हो सकती है। यानी यह RE की सबसे सस्ती बाइक हंटर 350 (Hunter 350) से भी सस्ती होगी।

इस नई बाइक में क्या मिलेगा?

इस नई बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की आइकॉनिक डिजाइन मिलेगी। इसके अलावा ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें फ्यूचर-रेडी इंजन देखने को मिलेगा, जिससे बेहतरीन माइलेज और कम वजन देखने को मिलेगा।

‘V’ कोडनेम से चल रहा प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट को कंपनी ने फिलहाल 'V' कोडनेम दिया है और इसका प्रोडक्शन चेन्नई की हाईवे रोड फैक्ट्री में होगा। लगभग 90% पार्ट्स भारत में ही बनाए जाएंगे, जिससे यह पूरी तरह 'आत्मनिर्भर भारत' की सोच को आगे बढ़ाएगा।

विदेशों में भी धमाका करेगी ये बाइक

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की यह नई एंट्री-प्रीमियम बाइक ना सिर्फ भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, बल्कि दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप जैसे बाजारों में भी इसकी धूम मच सकती है।

CFMoto के साथ पार्टनरशिप– एक गेमचेंजर चाल

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और CFMoto की यह पार्टनरशिप भारतीय दोपहिया बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। अब तक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को एक ‘क्लासिक क्रूजर’ ब्रांड माना जाता था, लेकिन अब यह खुद को टेक-फॉरवर्ड, फ्यूल एफिशिएंट और फ्यूचर-रेडी ब्रांड के रूप में पेश करने की तैयारी में है।

कब आएगी ये बाइक?

इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि 2026 की पहली छमाही तक CFMoto के साथ डील फाइनल हो जाएगी। इसके बाद कंपनी इस नई बाइक को लॉन्च करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे रॉयल एनफील्ड के कई धांसू मॉडल, जानिए डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की यह नई 250cc बाइक न केवल कंपनी के लिए, बल्कि भारतीय बाइकर्स के लिए भी एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है। अगर आप भी Royal Enfield खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत या माइलेज की वजह से सोच में थे – तो ये नई बाइक आपके लिए परफेक्ट मौका हो सकती है!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।